लड़की के प्यार में आशिक ने ली सेल्फी
लड़की के प्यार में आशिकी की हद पार
आशिकी की हद तो देखो
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया –
“Me with My ex girl Friend”.
at शमशान घाट – Feeling Sad…!!! with pandit ji & 14 others
लड़की पुलिस से
एक लड़की तेजी से स्कूटी पे जा रही थी
जैसे ही रेड लाइट क्रास की,
पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ
लड़की – पहली बार है माफ़ कर दो ना
पुलिसवाला – आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या ?
लड़की – लाइट तो दिखी थी
लेकिन तू कहीं नहीं दिखा जाने कहाँ छिपा था
पति बीवी से…
बीवी:
जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है..!
पति:
जिसको रोज शराब मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत भी नहीं!!
टीचर ने पुचा शिष्य से…
टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?
शिष्य:
कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता है!!
चार सरदार एक वृद्ध व्यक्ति से
एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।
BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी।
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ।
बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”
तो उन मे से सुरजिते बोला:
कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपट हैं ! ?
सारदार बोला सीता माँ से
सरदार जी एक नंबर पर कॉल लगाया..
एक लड़की ने फ़ोन उठाया….
सरदार: हेलो… कौन?
लड़की बोली: मैं सीता…
सरदार: ओ तेरी!, यह तो अयोध्या लग गया… सॉरी माते… !!!