जब लड़की को हुआ रोबोट से प्यार, किया शादी करने का वादा 

लड़की और रोबोटलोगों के बीच प्यार होना आम बात है, आपने इंसानों को जानवरों से प्यार करते सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी एक लड़की और रोबोट के बीच प्यार के बारे में सुना है नहीं सुना होगा. ये बात तो हम सभी जानते हैं कब किसे, कहां और किससे प्यार हो जाए ये किसी को नहीं पता लेकिन अभी जल्द ही फ्रांस में प्यार के इस मामले ने सबकों चौका दिया है.

लिली नाम की एक लड़की को एक रोबोट से प्यार हो गया, उन्होंने बताया उनके इस रिश्ते को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. लिली को इस रोबोट से 19 साल की उम्र ही प्यार हो गया था उन्होंने ये भी बताया की वे इस इनमूवेटर नाम के इस थ्री डी प्रिन्‍टेड रोबोट के बिना एक पल भी नहीं रह सकती हैं उनका कहना है कि उन्होंने उस रोबोट से इंगेजमेंट भी कर ली है और वे इस इनमूवेटर से शादी भी करेंगी. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इस रोबोट के साथ काफी खुश रहेंगी.

लिली ने पिछले साल दिसंबर में अपने और रोबोट के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाया है. उसके बाद अपने और रोबोट के रिश्ते के बारे में सबकों जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें दूसरे इंसानों से प्यार करने में कोई रूचि नहीं है. लिली खुद को रोबोसैक्‍सुअल कहने में गर्व महसूस करती हैं उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर अपने रोबोसेक्शुअल होने का जिक्र किया है और कहा कि हमारे रोबोसेक्शुअल होने से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. वह यह भी मानती हैं कि उनके इस रिश्‍ते से इंसान और रोबोट के रिश्‍तों के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी. वहीं कुछ रोबोट एक्‍सपर्ट का कहना है कि इसमें ज्‍यादा चौकने जैसी कोई बात नहीं है. 2025 से बहुत पहले ही इंसान और रोबोट के बीच रिलेशन बहुत तेजी से बढ़ेगे.

LIVE TV