लौट के राहुल घर को आये, बीजेपी पर लगाया गुमराह करने का आरोप

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बेरंग वापस लौट आये हैं. विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गाँधी अब दिल्ली लौट आये हैं. जब मीडिया ने उनसे इस बाबत बात की तो उन्होंने बताया कि मैं राज्यपाल के न्योते पर कश्मीर गया तो था लेकिन मुझे वहां के हालात जानने के लिए एअरपोर्ट से बाहर ही नहीं जाने दिया.

rahul gandhi

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मीडियाकर्मी और उनलोगों को गुमराह किया गया. इसके साथ ही कहा कि मीडिया के लोगों को मारा गया. इससे साफ है कि जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हैं.

वहीं राहुल गांधी के साथ गए गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हमें शहर में जाने नहीं दिया गया, लेकिन जम्मू-कश्मीर की स्थिति बेहद खराब है. हमारी उड़ान में मौजूद कश्मीर के यात्रियों से हमने जो कहानियां सुनीं, वे एक पत्थर दिल के आंखों में भी आंसू ला देंगे.

अरुण जेटली की शादी में इन सभी ने दिया था आशीर्वाद, पहुंचे थे यह सभी लोग

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) समेत विपक्षी दलों के कई नेता आज (शनिवार) जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया. राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां स्थिति का जायजा लेने के लिए गए थे. लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया गया.

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, आरजेडी के मनोज झा, जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी, डीएमके के तिरुचि सिवा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, सीपीआई के डी राजा, एनसीपी के मजीद मेनन और शरद यादव गए थे.

LIVE TV