लॉकडाइन – 4: कुछ शर्तों के साथ खुले बाजार, चित्रकूट में कोरोना पहली से मौत
लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब भी बढ़ता ही जा रहा है। शासन की ओर से मिली छूट पर भी कोरोना का बुरा असर दिख रहा है। जिन फैक्टरियों या कंपनियों में काम चल रहा है या दोबारा शुरू किया गया है वहां भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को मिले नए मामलों के बाद यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4560 हो गई है। वहीं अब तक प्रदेश में 113 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं।
मुरादाबाद में आज फिर पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन में 10 पॉजिटिव मरीज आने से जिले में संख्या बढ़कर 168 पहुंच गई है। आज संक्रमित पाए गए सभी पांच मरीज मुंबई से लौटे थे।
फर्रुखाबाद में कोरोना के दो और मरीज
फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में दो और संक्रमित पाए गए हैं। दोनों युवक मुंबई से लौटे थे। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है।
हरदोई में कोरोना का एक और मरीज मिला
हरदोई जिले में मंगलवार को कोरोना का एक और मरीज मिला है। वह महाराष्ट्र से वापस लौटा था। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है।
इटावा में कोरोना के दो और मरीज मिले
इटावा जिले में मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव महेवा ब्लॉक के उरेंग और पहाड़पुर के निवासी हैं। एक मरीज गुजरात से लौटा था। इटावा जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। इनमें दो मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलंदशहर: 12 प्रवासी समेत 14 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
बुलंदशहर में प्रवासी मजदूरों का लौटना आफत की बात बन गई है। मंगलवार को 12 प्रवासी समेत 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित मजदूरों में से छह महाराष्ट्र, पांच गुजरात और एक दिल्ली से बुलंदशहर आए थे। वहीं शिकारपुर निवासी एक युवक की दूसरी रिपोर्ट आज निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जनपद में कुल 95 मामले हो गए हैं, जिनमें से एक मौत हो चुकी है। अब तक 59 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 35 मामले अब भी सक्रिय हैं।
चित्रकूट में कोरोना से पहली मौत
चित्रकूट जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। मानिकपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी एक युवक की रविवार को मौत हो गई थी। वह रविवार को ही मुंबई से आया था। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया था। मंगलवार सुबह युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चित्रकूट जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है।