प्रीमियर लीग में लीवरपूल दूसरे स्थान पर, वेस्ट ब्रोम से हासिल की जीत

लीवरपूल फुटबाल क्लबलीवरपूल| लीवरपूल फुटबाल क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के नौवें दौर में वेस्ट ब्रोम के खिलाफ हुए मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही क्लब लीग तालिका में 20 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, इस तालिका में शीर्ष पर स्थित आर्सेनल क्लब के भी 20 अंक हैं, लेकिन वह गोल के अंतर में लीवरपूल से एक कदम आगे है।

लीवरपूल फुटबाल क्लब

लीवरपूल के एनफील्ड रोड स्टेडियम में शनिवार को हुए मुकाबले में लीवरपूल क्लब ने पहले हाफ में ही दोनों गोल दागते हुए वेस्ट ब्रोम पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। क्लब के लिए सेडियो माने (20वें मिनट) और फिलिप कोटिन्हो (35वें मिनट) ने गोल किए।

इसके साथ ही, दूसरे हाफ में भी लीवरपूल ने मुकाबले पर अपना दबदबा बनाए रखा। इस बीच, वेस्ट ब्रोम ने गारेथ मैक्कॉले की बदौलत 81वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-1 किया। इसके बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर पाई।

इंग्लिश प्रीमियर लीग तालिका में वेस्ट ब्रोम क्लब 10 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है।

LIVE TV