नई दिल्ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इन दिनों अपने ख़ास फ्लैगशिप स्मार्टफोन की वजह से काफी चर्चा में है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोन को 11 दिसंबर तक लोगों के सामने पेश करेगी। वहीं लांच से पहले कंपनी अपने इस हैंडसेट से जुडी कई जानकारियां शेयर कर चुकी है। ताकि यूजर्स के बीच इस हैंडसेट के लिए एक ख़ास क्यूरिसिटी पैदा कर लोगों में इसकी पहचान बना सके। अभी तक सामने आई जानकारियों और तस्वीरों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि इस हैंडसेट में दो डिस्प्ले मौजूद होंगे।
साथ ही फोन में तीन रियर कैमरे होने की भी बात सामने आई है। अब एक चीनी टिप्सटर के माध्यम से इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारियां भी सामने आई हैं। जिससे फोन के उन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ, जो अभी तक सामने नहीं आए थे। बता दें कंपनी अपने इस Dual Screen Edition को Vivo NEX 2 के नाम से लांच करेगी।
खबरों के मुताबिक़ टिप्सटर ने दावा किया है कि Vivo NEX 2 डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले होगा जो स्क्रीन कास्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन के पिछले हिस्से पर दिया गया डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा। टिप्सटर ने कहा है कि यूज़र सेकेंडरी स्क्रीन को अलग से भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में युवती के सामने की अश्लील हरकत
Vivo NEX 2 में कौन सा प्रोसेसर होगा? इसके बारे में कुछ नहीं पता चल सका है। संभव है कि यह 10 जीबी रैम के साथ आने वाला Vivo का पहला स्मार्टफोन भी होगा। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.3 अपर्चर वाले लेंस होंगे।
टिप्सटर ने यह भी कहा है कि फोन में दिए गए दो डिस्प्ले को देखते हुए इसकी बैटरी छोटी है। इसके अलावा Vivo NEX 2 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए जाने का अनुमान है।
लाइव शो के दौरन ही सपा-भाजपा के प्रवक्ताओं में होने लगी हाथापाई, हिरासत में लिए गए
वीवो नेक्स 2 के डिज़ाइन की बात करें तो इसका खुलासा आधिकारिक तस्वीरों से हुआ। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस फोन में दो डिस्प्ले होंगे। सेकेंडरी स्क्रीन को बैकपैनल पर जगह मिलेगी। फ्रंट पैनल पर बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा। पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को भी जगह मिली है। कैमरे टॉप पर हैं और नीचे डिस्प्ले की जगह है। इस फोन में कोई सेल्फी कैमरा नहीं होगा। यूज़र फोन को पलट कर सेकेंडरी डिस्प्ले को इस्तेमाल कर रियर कैमरे से ही सेल्फी ले पाएंगे।