यूपी सरकार ने पीएम मोदी को दिया धोखा, लपेटे में ‘ट्विटर…’ भी आया
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से यूपी के जिस गांव में बिजली पहुंचाने का वादा किया था, वह झूठा निकला।
15 अगस्त को खबर आई थी कि आजादी के बाद हाथरस के नगला फतेला गांव में बिजली के खंबे और तार बिछ ही गए हैं।
यह भी पढ़ें : हाफिज सईद से छिन गया इस्लाम, भविष्य पर मंडराया संकट
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से इसकी फोटो तक शेयर कर ली गईं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि बिजली विभाग इस गांव को रोशन नहीं कर सका है।
इस मामले में अब बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी की अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पीयूष गोयल ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार ने इस मामले में केन्द्र को अंधेरे में रखा। उन्होंने कहा, ‘नगला फतेला के विद्युतीकरण का पैसा केन्द्र ने दिया था। 2013 में यूपी ने विद्युतीकरण का पैसा लिया था। यूपी सरकार ने केन्द्र को गलत सूचना दी कि गांव में बिजली आ रही है।’
यह भी पढ़ें : मैंने ही गायब कराई थी बोफोर्स की फाइल: मुलायम
मोदी सरकार ने अब इस मामले में अखिलेश सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को नोटिस जारी किया गया है। केन्द्र सरकार के उपक्रम ग्रामीण विद्युतीकरण निगम ने तीन दिन में इस नोटिस का जवाब मांगा है।
बताया जा रहा है कि अब अगर इस मामले की जांच हुई तो तत्कालीन एमडी प्रभु नारायण सिंह फसेंगे।
बता दें कि इस मामले के खुलने के बाद से यूपी और केन्द्र सरकार की काफी किरकिरी हुई है। यूपी में समाजवादी पार्टी के विरोधी दलों को बड़ा मुद्दा मिल गया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी विपक्षी दल खुलकर बोल रहे हैं।