लालू के घर में हो रहा पूजन-पाठ
एजेंसी/ पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त नज़र आ रहे हैं। राजनीति से अलग हटकर और समय निकालकर वे भगवान की भक्ति में लगे हुए हैं। इस दौरान उनके सरकारी आवास पर सुंदरकांड का पारायण संपन्न हुआ, तो इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना जंक्शन स्थित श्री महावीर मंदिर जाकर हनुमान जी का पूजन करते हैं।
लालू यादव ने फेसबुक पेज पर पूजा पाठ की तस्वीरें पोस्ट की है। लालू ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा,पटना स्थित आवास पर सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। बिहार में चहुंओर सुख, शांति, सुरक्षा, समृद्धि और मांगलिक कार्यों में वृद्धि हो। सभी लोग प्रेमपूर्वक रहें और दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करें।
उन्होंने आगे लिखा है कि रामायण और सुंदरकांड एक ऐसा अध्याय है जो एक आम आदमी की जीत और भक्त की विजय का गाठा है। इसमें व्यक्ति की इच्छा शक्ति बताई गई है। उन्होंने कहा कि इस पूजन के साथ बिहार और देश में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई है।