लव जिहाद के आरोप अभनेत्री सारा ने ऐसे दिया जवाब, बंद हो गये सबके मुहं, पढ़ें!
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर जहां एक ओर लोगों की काफी तारीफ पा रहा है. वहीं दूसरी ओर इस फिल्म पर विवादों का सारा मंडरा रहा है. ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी है, निर्माताओं पर इस फिल्म से लवजिहाद को बढ़ावा देने का आरोप है. कई लोग रिलीज न होने देने की धमकी भी दे रहे हैं. इन सभी विवादों पर अब पहली एक्ट्रेस सारा अली खान ने करारा जवाब दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है. इस फिल्म के निर्माताओं पर लगातार लव जिहाद को बढ़ावा देने के लग रहे हैं. लोगों को इस हिंदू मुस्लिक प्रेम कहानी पर आपत्ति है.
अपनी बात रखते हुए सारा ने यह भी कहा, ‘मेरी एजुकेशन और जिंदगी के बीते पलों के अनुभवों से बता सकती हूं कि ऐसी कोई चीज हमें प्रभावित नहीं करती. हमारी फिल्म लव जिहाद की मानसिकता को बिल्कुल भी प्रमोट क दिखातीरने वाली नहीं हैं. ये दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया है.’
अनुष्का शर्मा ने की ऐसी हरकत कि लोग हैरान रह गए सब, देखें Video
गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी पर मंदिर के पुजारियों ने आरोप दर्ज कराए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में पुजारियों की एक ऑर्गनाइजेशन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने तो फिल्म के विरोध में आंदोलन की धमकी दी है. विनोद का कहना है, ‘यदि फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन कर देंगे, क्योंकि यह लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं.’