जयपुर में मनाया जा रहा ‘लड्डू फेस्टिवल’, चढ़ाए सवा लाख लड्डू
जयपुर। बप्पा को खुश करने की होड़ में इस बार जयपुर भी महाराष्ट्र से पीछे नहीं है। जयपुर के मोती डुंगरी मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर लड्डू फेस्टिवल मनाया जा रहा है। देशभर में गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के मंदिरों में भगवान को खुश करने के लिए श्रद्धालु अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। कोई लम्बोदर को खुश करने के लिए सोने का मुकुट चढ़ा रहा है तो कोई चांदी का झूला। महाराष्ट्र में गणेशत्सव विशेष रूप से प्रसिद्ध है। चाहें नेता हो या अभीनेता हर कोई एकदंत को खुश करने का प्रयास अपने अनुसार करता है। अंतिम दिन बढ़ी धूमधाम से गणेश-प्रतिमाओं का विसर्जन नदी तटों, सरोवरों तथा समुद्रों में किया जाता है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश के विधायकों की दीवाली, वेतन 60 फीसदी बढ़ेगा
जयपुर में भगवान को प्रसाद के तौर पर सवा लाख लड्डू चढ़ाए गए हैं। बताया जा रहा है कि गणेश जी को 251 किलो का एक विशाल लड्डू चढ़ाया गया है। और इसके अलावा भगवान को 151 किलो, 100 किलो और 50 ग्राम तक के मोदक चढ़ाए गए हैं।
लड्डू फेस्टिवल के लिए लोग जयपुर के आस-पास के इलाकों से भी आ रहे हैं। यहां पर मौजूद विदेशी सैलानियों के लिए तो यह फेस्टिवल किसी स्वप्न से कम नहीं। गणेशजी को शुद्ध घी, गुड और गेहुँ के लड्डू प्रिय माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: अमर हो गई पांच साल की ऐश्वर्या
गणेश जी का व्यक्तित्व रहस्यमय हैं, उन्हें पढ़ पाना एवं समझ पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। गणेश समूह के स्वामी हैं इसलिए उन्हें गणाध्यक्ष, लोकनायक, गणपति आदि नामों से पुकारा जाता है। गणेश जी को हिन्दू संस्कृति में आदिदेव भी माना गया हैं। कोई भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले हिन्दू लोग गणेश जी का नाम लेते हैं। दरअसल वो शौर्य, साहस तथा नेतृत्व के भी प्रतीक हैं।