लखनऊ: विकास भवन में कृषक उत्पादक संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
विकास भवन सभागार लखनऊ में जिलाधिकारी, लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनो की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव (कृषि), देवेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया व उप कृषि निदेशक डा0 ए0के0 मिश्रा द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया एवं कार्यशाला के उद्देश्यों व योजनाओ के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।
कार्यशाला में जनपद लखनऊ के अतिरिक्त लखीमपुर, सीतापुर जनपद से कुल 53 एफ0पी0ओ0 प्रतिनिधि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला मे एफ0पी0ओ0 को एवोक इण्डिया फाउंडेशन के विशेषज्ञ के द्वारा वित्तीय प्रबन्धन एवं जागरूकता, सेकरेड रीवर एग्री टेक्नालॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा बैकवर्ड और फारवर्ड मार्केट लिंकेज पर जानकारी प्रदान की गयी एवं अपेक्षा की गयी कि सभी एफ0पी0ओ0 उक्त पोर्टल पर पंजीकृत हो, जिससे उन्हे एक ही प्लेटफार्म पर सभी विभागो की योजनाओ का लाभ मिल सके। संयुक्त कृषि निदेशक (दलहन) के द्वारा एफ0पी0ओ0 शक्ति पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। एफ0पी0ओ0 द्वारा उठाये गये प्रश्नों का समाधान कार्यक्रम में उपस्थित विषय-विशेषज्ञो द्वारा किया गया एवं आये हुए एफ0पी0ओ0 प्रतिनिधियो से उनकी समस्यायो, सुझाव, प्रस्ताव के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह जनपद स्तर पर एवं प्रत्येक तीन माह पर मंडल स्तर पर एफ0पी0ओ0 की बैठक अन्य विभागो के साथ की जायेगी, जिसमें एफ0पी0ओ0 संचालन के सम्बन्ध मे विचार-विमर्श कर आने वाली समस्यायो का समाधान भी सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेष चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव (कृषि) के द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित कर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम/योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी एफ0पी0ओ0 को दी गयी साथ ही एफ0पी0ओ0 के सामने आने वाले चैलेज, विविधिकरण व भिन्न विभागो से समन्वय कैसे करे के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व इस सम्बन्ध में अधिकारियो को दिशा निर्देश भी निर्गत किये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ मण्डल लखनऊ, उप कृषि निदेशक, लखनऊ, जिला कृषि अधिकारी, लखनऊ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, लखनऊ, के0वी0के0 के कार्यक्रम समन्वयक एवं अन्य विभागो के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अन्त में एवोक इण्डिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा आये हुए अतिथियो को, कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कार्यशाला आयोजित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।