लखनऊ यातायात चेतावनी
आज दिनांक 01.05.2016 को नया सचिवालय विधान भवन के सामने श्रमिकों को मध्याह्न भोज के कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात का निम्न प्रकार डायवर्जन किया जायेगा।
1- नया सचिवालय विधान भवन के समय विधानसभा मार्ग पर रायलहोटल तथा हजरतगंज के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
2- कानपुर रोड चारबाग से आने वाले कामर्शियल/ सिटी बसे के0के0सी0 तिराहा से लोको चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
3- फैजाबाद रोड से महानगर निशातगंज होकर आने वाली सिटी बसे/ कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से बायें बैकुंठ धाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, डीएसओ चौराहा से बायें सिसेण्डी रायल होटल होकर जा सकेगे।
4- वीआईपी रोड/ सुल्तानपुर रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन एसएन पेट्रोल पम्प ओवर ब्रिज/ कटाई पुल, लालबत्ती, बन्दरियाबाग से डीएसओ, हजरतगंज से दाहिने सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।