लखनऊ मेट्रो पर चलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना जाना पड़ेगा जेल !
लखनऊ। लंबे इंतजार के बाद बुधवार सुबह 6 बजे लखनऊ मेट्रो आम लोगों के लिए शुरू हो गई। मेट्रो की पहली सवारी के लिए लोगों में गजब उत्साह देखने को मिला। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी पहली मेट्रो की सवारी का गवाह बनने के लिए सुबह 6 बजे ही ट्रांसपोर्टनगर और चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंच गए। मगर लखनऊ मेट्रो में सफर करने के लिए नियमों की अनदेखी करना यात्रियों को भारी पड़ सकती है।
ये करा तो भारी पड़ेगा
लखनऊ मेट्रो में बिना टिकट यात्रा या उससे ज्यादा यात्रा करने पर किराया और 50 रुपये जुर्माना देना होगा। या फिर एक महीने की जेल हो सकती है। शराब पीकर यात्रा करने या हंगामा करने पर टिकट कैंसिल होगा और 500 रुपये जुर्माना देना होगा।
आपत्तिजनक चीजें लेकर जाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। खतरनाक सामान लेकर यात्रा करने पर 5000 रुपये जुर्माना और चार साल की जेल होगी। मेट्रो स्टेशन या ट्रेन के अंदर प्रदर्शन करने या विज्ञापन चस्पा करने पर 6 महीने की जेल या 1000 रुपये जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।
बिना अनुमति के प्रवेश पर 3 महीने की जेल, 250 रूपये जुर्माना या फिर दोनों। मेट्रो को रोकने की कोशिश करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना या फिर 4 साल की जेल। मेट्रो स्टेशन या उसके भीतर अवैध रूप से दुकान चलाने पर 6 महीने की जेल या फिर 500 रुपये का जुर्माना।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, घर के गेट पर मारी गोली