लखनऊ में कांग्रेस का फुल टीम रोड शो आज

लखनऊ में कांग्रेसलखनऊ। आज लखनऊ में कांग्रेस का फुल टीम रोड शो होगा यानी टीम शीला आज लखनऊ पहुंचेगी और आगे की रणनीति तय करेगी। प्रदेेश में अपनी जमीन वापसी के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस की नयी टीम आज एक साथ राजधानी पहुंचेगी। इस दौरान उत्साहित कांग्रेसी रोड शो कर इन नेताओं की अगवानी करेगी।

लखनऊ में कांग्रेस का रोड शो

कांग्रेस इस समय उत्तर प्रदेश में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पहले नरेंद्र मोदी, फिर नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर (पीके) को जोडऩे के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश को पूरी नयी टीम सौंपी है। पहले प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को हटाकर गुलाम नबी आजाद को प्रदेश का प्रभार सौंपा। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राज बब्बर व मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी शीला दीक्षित को बनाया। इनके साथ ही सांसद प्रमोद तिवारी को समन्वय समिति व सांसद संजय सिंह को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गयी है। अब यह नयी टीम आज पहली दफा राजधानी आ रही है, जहां नए प्रदेश अध्यक्ष कामकाज संभालेंगे।

ये सभी कांग्रेस नेता दोपहर 12 बजे अमौसी हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां से इनका काफिला रोड शो करते हुए माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगा। रास्ते में एयरपोर्ट तिराहा, कृष्णानगर, अवध हास्पिटल चौराहा, पकरी का पुल, मजार चौराहा, कैलाशपुरी मोड़, मेजर यदुनाथ चौराहा, लोको पुलिस चौकी चौराहा से छत्तेवाले पुल के नीचे, केकेसी कालेज, पीसीएफ बिल्डिंग, छितवापुर चौकी, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा से विधानसभा के सामने से होते हुए हजरतगंज चौराहा पहुंचकर ये नेता महात्मा गांधी, डॉ.अंबेडकर व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से यह काफिला माल एवेन्यू चौराहे पर जाएगा, जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

LIVE TV