
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान RPF इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कुकर में पक रही दाल में लात मार दी। वहीं, खौलती हुई दाल पास ही मौजूद मजदूर के मासूम बच्चे के ऊपर गर्म दाल के छींटे जा गिरीं, जिससे वह झुलस गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना चारबाग रेलवे स्टेशन के डीलक्स शौचालय के पास की है।

क्या है पूरा मामला
आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, मजदूर राजेश के दो मासूम बच्चे सुबह से भूखे थे। उन्हें खिलाने के लिए उसकी पत्नी रेखा चावल बनाकर कुकर में दाल पका रही थी। उसने दाल पकने तक पुलिस वालों से रुकने की गुजारिश की। इतने में दरोगा मुकेश आग बबूला हो गया।

इसके बाद दरोगा ने चूल्हे पर इतनी तेज लात मारी कि कुकर दूर जाकर गिरा और उसमें से खौलती हुई दाल भूख से बिलख रहे दोनों मासूमों के ऊपर पड़ी। इससे दोनों बुरी तरह झुलसकर छटपटाने लगे। बच्चों की हालत देख बाकी पुलिस वालों ने वहां से दरोगा को खिसकने का इशारा कर दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि अवैध रूप से स्टेशन पर रहने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। रेखा और उसके परिवार को सामान हटाने के लिए कहा गया था। कुकर पर गलती से लात लगने से कुछ छींटे मासूम पर गिरी हैं, लेकिन वह झुलसा नहीं है।