लखनऊ…. आईनॉक्स के जीरो डिग्री में लगी आग, तीसरे फ्लोर पर मची भगदड़
गोमतीनगर में आई-नॉक्स मॉल की तीसरी मंजिल पर जीरो डिग्री डिस्कोथेक में लगे एसी प्लांट का आउटडोर कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। इसके बाद आग की लपटें निकलने लगीं और भगदड़ मच गई। मॉल के कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अग्निशमन विभाग के मुताबिक, छह महीने पहले मॉल के अधिकारियों को नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई।
एसओ गोमतीनगर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी। इस दौरान तीसरे तल पर बॉर्बीक्यू नेशन रेस्टोरेंट, जीरो डिग्री डिस्कोथेक और रॉयल कैफे में दर्जनों लोग थे।जीरो डिग्री समेत पूरे फ्लोर पर धुआं भरने लगा तो मॉल के कर्मचारियों ने तीसरे तल की बिजली काट दी। इससे वहां अंधेरा हो गया और लिफ्ट भी बंद हो गई। मॉल के कर्मचारियों ने सभी लोगों को सीढ़ियों से नीचे उतारा। कर्मचारियों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। इस बीच दमकलकर्मी भी वहां पहुंच गए।