रोजगार का अधिकार कानून पास करवाने हेतु शांति मार्च एवं राज्यपाल और DM को ज्ञापन

20160416_120733एजेंसी/ आज लखनऊ में विचारक विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों बेरोजगार युवकों ने शांति मार्च का आयोजन किया और भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से “रोजगार कानून” लागु करने की मांग की जिससे की आने वाले समय में देश के नवजवानों को १००% रोजगार प्राप्त हो सके| यही नही इन नवजवानों को रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी भी सरकार ही उठाये और साथ ही रोजगार के अधिकार के क़ानूनी दायरे में आने से सरकार अपनी जिम्मेदारियों से न भाग सके|

यह मार्च आज सुबह १० बजे हजरतगंज गाँधी प्रतिमा पर आयोजित की गयी जंहा पर लगभग २००० बेरोजगार युवकों ने कार्यक्रम के मार्गदर्शक विवेक श्रीवास्तव व कार्यक्रम संयोजक गौरव मिश्रा का साथ देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से इस कानून की मांग की| इस कार्यक्रम को कई राजनैतिक पार्टियों एवं समितियों (स्व० श्री पुत्तीलाल मिश्र समाज कल्याण समिति, राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी, जन जन युवा पार्टी) ने भी सहयोग किया|

20160416_115447युवओं को सम्बोधित करते हुए विचारक विवेक श्रीवास्तव जी ने कहा कि ऐसा नही है की इस कानून की जरूरत आन पड़ी है इसकी जरूरत आजादी से पहले ही महसूस की गयी थी| और उस समय श्री विनोबा भावे जी ने पहली बार १००% रोजगार की बात करते हुए कहा था कि रोजगार के अभाव में देश का विकास सम्भव नही है| साथ ही विवेक जी ने कहा कि इस कानून को सरकार इतना जल्दी नही लागु करेगी, इसके लिए हमे लम्बी लड़ाई लडनी पड़ेगी| इसके लिए देश के युवा तैयार रहे|

इस कार्यक्रम के  संयोजक गौरव मिश्रा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक बहुत हुआ लेकिन अब हम लोगों को अपने स्वाभिमान से समझौता करके नौकरी के लिए भीख मांगने की कोई जरूरत नही पड़ेगी, बस एक बार सर पर कफन बाँध के सरकार से लड़ के इस कानून को लागु करवाने की जरूरत है|

LIVE TV