14 सौ करोड़ की लैण्‍ड डील पर नोटिस से बेफिक्र हैं रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्राबीकानेर। 14 सौ करोड़ की लैण्‍ड डील पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। लैण्‍ड डील में मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगा है। एक तहसीलदार की शिकायत के बाद राज्य पुलिस की ओर से दर्ज केस को आधार बनाकर यह नोटिस जारी किया गया है। हालांकि रॉबर्ट वाड्रा इस नोटिस से परेशान नहीं हैं। वह इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बना रहे हैं।

रॉबर्ट वाड्रा की मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पीटैलिटी फर्म को मनी लाउंड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किया गया है। कंपनी से मामले के जांच अधिकारी को कुछ वित्तीय विवरण एवं अन्य दस्तावेज देने को कहा गया है।

ईडी ने पिछले महीने राजस्थान और अन्य स्थानों पर इस मामले में गहन तलाशी की थी और कई दस्तावेज मिलने का दावा किया था। यह जांच बीकानेर के कोलायत इलाके में कथित रूप से कंपनी द्वारा 275 बीघा भूमि खरीदे जाने के संबंध में है।

बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर में सात जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जयपुर ऑफिस की टीमों ने हिस्सा लिया था। 40 अफसरों की सात टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

रॉबर्ट वाड्रा बेफिक्र

हालांकि रॉबर्ट वाड्रा के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वाड्रा का परिवार दावा कर रहा है कि उन्हें इस नोटिस की चिंता नहीं है क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में क्लीनचिट मिली हुई है। परिवार का कहना है कि यह सब रॉबर्ट वाड्रा की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।

LIVE TV