
रेटिंग – 3
स्टारकास्ट – श्रद्धा कपूर, फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, शशांक अरोड़ा और प्राची देसाई
डायरेक्टर – शुजात सौदागर
प्रोड्यूसर – फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी
म्यूजिक – शंकर-एहसान-लॉय
अवधि – 2 घंटे 22 मिनट
सर्टिफिकेट – U/A
कहानी – रॉक ऑन 2 चार दोस्तों की स्टोरी पर बेस्ड है. इसमें इन दोस्तों के बैंड की सफलता के बाद एक नई शुरुआत दिखाई देगी. रॉब (ल्यूक केनी) की मौत के बाद अब आदित्य उर्फ आदि (फरहान अखतर) भी बैंड को छोड़कर मेघालय में किसानों के बीच अपनी जिंदगी जी रहा है. वहीं अर्जुन रामपाल एक पब का मालिक और रियलिटी शो का जज है. लेकिन केडी (पूरब कोहली) की लाइफ अब भी म्यूजिक में बसी हुई है. ये तीनों म्यूजिक से दूर हैं, जिन्हें पास लाती है जिया (श्रद्धा कपूर) जो म्यूजिक के लिए पागल है, पर वह अपने पिता से डरती है. जिया के पिता पंडित विभूति (कुमुद मिश्रा) शास्त्रीय संगीत की दुनिया में फेमस हैं लेकिन उन्हें वेस्टर्न म्यूजिक से नफरत है.
जिया की मुलाकात उदय से होती है. दोनों को क्लब में परफॉर्म करने का मौका मिलता है. लेकिन जिया अपने पिता के डर की वजह से स्टेज परफॉरमेंस नहीं दे पाती. उसके बाद सभी को जिया के डर की वजह पता चलती है. उसके बाद सभी मिलकर जिया के डर को दूर और अपने बैंड को एक करने की कोशिश करते हैं.
डायरेक्शन – डायरेक्टर शुजात सौदागर ने खूबसूरती के साथ रिश्तों को दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह जिंदगी की भाग-दौड़ में रिश्ते कॉम्पलिकेटेड हो जाते हैं.
अभिनय – फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, शशांक अरोड़ा सभी कलाकारों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. सभी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
म्यूजिक – इसका संगीत पहले हिट हो चुका है. श्रद्धा ने फिल्म में चार गाने गाए हैं.
देखें या नहीं – फिल्म एक म्यूजिकल जर्नी पर बेस्ड है. म्यूजिक के शौकीन और श्रद्धा के फैन फिल्म देखने जा सकते हैं.