
REPORTER-SYED
प्रयागराज। रेल हादसों को रोकने और ट्रेनों के परिचालन को बेहतर करने के साथ साथ रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए रेलवे ने एक कदम उठाया है जिसमें रेलवे बोर्ड द्वारा अब स्टेशन मास्टर कक्ष, पैनल रूम और रिले रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए है।
जिस वीडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा की जाएगी। जहां पर काम में लापरवाही हो रही है उसे अतिशीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।
रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय का कहना है कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षा को लेकर काफी सजग है इसलिए स्टेशन मास्टर कच्छ रिले रूम और पैनल रूम जोकि काफी संवेदनशील क्षेत्र है जिसमें सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े काफी महत्वपूर्ण उपकरण भी लगे हुए हैं जिसकी मॉनिटरिंग करना बहुत आवश्यक है।
तेज रफ्तार का कहर थमने का नहीं ले रहा है नाम, आज ही गई दो नौजवान की जान
इसलिए रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशन मास्टर रिले रूम और पैनल रूम में सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए गए हैं। जिसकी नियमित मॉनिटरिंग कर उसमें पाई जाने वाली त्रुटियों को रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द दुरुस्त कर सके या फिर समय रहते उसका निदान कर सके। जिससे रेल हादसों में कमी भी आएगी और ट्रेनों का परिचालन व्यवस्थित ढंग से हो सकेगा।