
मास्को| ऊर्जा सहयोग रूस और चीन के आर्थिक संबंध का आधार बन गया है और दोनों देशों के बीच सभी आर्थिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया में गति आ रही है। रूस के उप प्रधानमंत्री अर्काडी डोकोविच ने यह विश्वास जताया है कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंध विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बढ़ते रहेंगे।
आर्थिक संबंध हुए मज़बूत
डोर्कोविच ने बुधवार को इस एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “चीन, रूस का एक प्रमुख विदेशी राजनीतिक साझेदार है और हमारा प्रमुख व्यापारिक साझेदार है।”
उन्होंने कहा कि चीन के उप प्रधानमंत्री झांग गाओली की 30-31 मई की रूस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होगा। गाओली चीन-रूस ऊर्जा सहयोग समिति की 13वीं बैठक और चीन-रूस लघु और मध्यम कंपनियों के दूसरे सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस की यात्रा करने वाले हैं।
डोर्कोविच ने कहा, “ऊर्जा सहयोग बैठक में हम सभी प्रमुख मुद्दों पर विचार करना चाहते हैं, जिसमें तेल, गैस, विद्युत ऊर्जा, परमाणु बिजली, कोयला तथा अन्य परियोजनाओं पर वार्ता और कार्यान्वयन शामिल है।”
मास्को के राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा फाउंडेशन के महानिदेशक कोंस्टैंटिन सिमोनोव ने कहा कि बैठक के दौरान पश्चिमी मार्ग से गैस आपूर्ति के मुद्दे पर बात होगी। इस दौरान खासकर आपूर्ति मूल्य और मार्ग चयन की समस्या पर बात होगी।