रूस के गोदाम में लगी भीषण आग, 16 लोगों की दर्दनाक मौत
मास्को। रूस की राजधानी मॉस्को में एक कंपनी के गोदाम में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो एक प्रिंटिंग ऑफिस है और मॉस्को के उत्तर-पूर्व में स्थित है।
मॉस्को के आपातकाल मंत्रालय के मीडिया विभाग की ओर से बताया गया कि स्टॉफ एक कमरे में फंसा हुआ था जो कि आग की वजह से पूरी तरह से कट गया था। दमकलकर्मियों ने जब दीवार तोड़ी तो उसमें 16 लाशें पड़ी हुई थीं।
रूस के आपात मंत्रालय के अनुसार 12 लोगों को बचाया गया
रूस के आपात मंत्रालय के अधिकारी ने रूसी समाचार चैनल रोस्सिया-24 को बताया कि गोदाम में आग लगने के बाद 16 शवों को निकाला गया है तथा चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि 12 लोगों को बचाया गया है। समाचार चैनल के मुताबिक प्रिटिंग गोदाम में काम करने वाले ज्यादातर लोग पूर्व सोवियत संघ के देशों के हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।