रूनी कहीं नहीं जा रहे : मोरिन्हो

मोरिन्होमैनचेस्टर। मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो का कहना है कि क्लब के कप्तान वान रूनी कहीं नहीं जा रहे हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के फारवर्ड रूनी ओल्ड ट्रेफोर्ड से जा सकते हैं। हालांकि, मोरिन्हो ने इन सभी अटकलों को खारिज किया है।

युनाइटेड के 31 वर्षीय खिलाड़ी रूनी ने 18 सितम्बर के बाद कोई भी लीग मुकाबला नहीं खेला है और चोटिल होने के कारण वह युनाइटेड क्लब के पिछले दो मुकाबलों से भी दूर रहे।

चेल्सी और रियल मेड्रिड के पूर्व कोच मोरिन्हो ने कहा कि युनाइटेड में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन मीडिया को अखबार बेचने के लिए चटपटी कहानियां चाहिए होती हैं।

मोरिन्हो ने कहा, “रूनी एक शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। हम उन्हें पसंद करते हैं और वह हमें। वह इसलिए नाखुश हैं, क्योंकि वह खेल नहीं पा रहे हैं। वह पहले भी अपनी चोट को लेकर निराश होते रहे हैं।”

घुटने के पीछे लगी चोट से उबरने के बाद रूनी अब एकदम फिट हैं। अपनी चोट के कारण उन्हें रविवार को चेल्सी खिलाफ हुए मुकाबले और बुधवार को ईएफएल कप में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हुए मुकाबले से अलग रहना पड़ा था।

LIVE TV