हॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में जुटे आमिर

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. भारी-भरकम बजट वाली यह फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर सकी और इसका सारा जिम्मा आमिर ने अपने सिर पर लिया. खबर थी कि इसके बाद आमिर अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करेंगे लेकिन अब नई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि आमिर ने महाभारत को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और अब अब एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान

इस फिल्म का नाम है फॉरेस्ट गंप. ये फिल्म अमेरिका में सन 1994 में रिलीज हुई थी. फिल्म में हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक ने लीड रोल प्ले किया था. बात करें फिल्म की कहानी की तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो एक लो आई क्यू वाले शख्स की दास्तां सुनाती है. फिल्म ने हॉलीवुड में ताबड़तोड़ कमाई की थी और आमिर को उम्मीद है कि ये फिल्म भारत में भी अच्छा बिजनेस करेगी.

आज सीएम योगी मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

कमाई के आंकड़ों को यदि भारतीय मुद्रा में कनवर्ट करें तो फिल्म ने यूएस में 47 अरब 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्मफेयर ने इस बात की पुष्टि की है आमिर ने पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ करार किया है और यह करार एक ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म के अधिकारों को लेकर है. सूत्रों की मानें तो आमिर 14 मार्च को अपने जन्मदिन पर फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BslJDv2A6Lo/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बॉक्स ऑफिस पर पिट जाने के बाद आमिर को एक अच्छे प्रोजेक्ट की जरूरत है जो उनकी वापसी करा सके. TOH के फ्लॉप हो जाने के बाद वह काफी घाटे में हैं. ठग्स एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसका अच्छा खासा बज था. फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन दूसरे ही दिन से बिजनेस तेजी से नीचे आना शुरू हो गया.
https://www.youtube.com/watch?v=I-3AP25zSBw
LIVE TV