
रिपोर्टर : नीरज सिंघल
सहारनपुरः जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अपने आवास पर पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि अयोध्या फैसला जो आया है वह मस्जिद को तोड़कर मूर्ति रखी गई थी और मस्जिद के अंदर मूर्ति रखना एक जुर्म है, मस्जिद को शहीद करने वाले मुजरिम है और जो यह फैसला आया है यह हमारी समझ में नहीं आ रहा है।
इसलिए हम दोबारा रिव्यू पिटीशन डालेंगे, हमारी रिव्यू पिटीशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और सुन्नी वक्फ बोर्ड को दोबारा रिव्यू पिटीशन में जाने का कोई हक नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपने आपको पहले ही विड्रोल कर लिया था।
मौलाना अरशद मदनी ने कहा की आदमी को हक है।
उसका मन करे तो जाए मन नहीं करे तो ना जाए, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने तो पहले ही अपने आप को विड्रॉल कर लिया था, अपने मुकदमे को ठीक समय फैसला आने वाला था वह पीछे हट गए थे, अगर वह अब रिव्यू पिटिशन में जाना नहीं चाहते वह जा ही नहीं सकते जब वे पहले ही मुकदमे से हट गए थे तो अब दोबारा उनको जाने का क्या बाकी है, कोर्ट ने खुद यह बात कही है और ये मशवरा दिया है अगर उसके ऊपर स्टाइल है तो जा सकता है मस्जिद को जब किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई है और उस मस्जिद में मूर्ति रखना 1 जुर्म था ओर वे मुजरिम है वो लोग उसको शहीद करना मुजरिम है तो यह तीनों चीजें तो यह बता रही है कि वह मुसलमानों का हक है या तो आप यह कह दे कि इस मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया तो हमारे लिए कोई मतलब नहीं था।
लेकिन हम तो सिर्फ इसलिए जा रहे हैं यह फैसला हमारे समझ में नहीं आ रहा है तो हमें कह रहे हैं कि इस पर दोबारा गौर कर लिया जाए क्यों उसको कबूल करते हैं या नहीं वह उनका काम है क्योंकि यह कोई हमारी नाक का मसला नहीं है बल्कि मसला तो खाली मजहबी मसला है मस्जिद तो अल्लाह की क्या हमें उस मस्जिद के के लिए कानूनी तरीके पर ही हक है कि हम अपनी मंजिल तक जाए।
मसूरी में धूम – धाम से मनाया गया बग्वाल त्यौहार
उसकी हिफाजत के लिए हमें यह के हम ही समझते हैं कि हमारा हक है रही फैसले की बात क्यों मस्जिद अपने जंगह के ऊपर बनी हुई है वह किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई है हमारे मजहबी फर्ज है कि हम जाएंगे बाकी फैसला जो कुछ भी हो उसको इंकार नहीं कर रहे हैं उसका सम्मान करेंगे हमारी तैयारी हमारे जो वकील थे ऑन रिकॉर्ड और जो हमारे सीनियर वकील है राजीव धवन उन्होंने मिलकर किसकी तैयारी कर ली है और वह तैयारी तकरीबन हो चुकी है दो-चार दिन के अंदर उसको फाइनल कर देंगे।