रिलायंस जियो के इस धोखे के बारे में पीएम मोदी को भी नहीं था पता

रिलायंस जियोनई दिल्‍ली। रिलायंस जियो 4जी सिम पाने के लिए इस समय देश में मारामारी मची है। दरअसल जियो के प्रिव्‍यू ऑफर में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाएं दी गईं थीं। लेकिन आप इसकी हकीकत नहीं जानते। दरअसल ये एक तरह का धोखा है।

रिलायंस जियो का ऑफर

मुकेश अंबानी ने एक सितंबर को रिलायंस जियो को अधिकारिक रूप से लांच करने के बाद ऐलान किया था कि अब भारत गांधी-गिरी से डेटा-गिरी की ओर जाएगा। लेकिन ऐसा लगता नहीं है। दरअसल ये खुलासा जियो के टर्म्स एंड कंडीशन से ही हो गया था लेकिन ग्राहक सिम खरीदते समय इसे पढ़ना उचित नहीं समझते इसलिए उनको इस बात की जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि पांच सितंबर से कंपनी का जियो वेलकम ऑफर शुरू हो रहा है। इसके तहत 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और रोमिंग सेवाएं पूरी तरह से फ्री होनी चाहिए।

कंपनी ने वादा किया था कि वह ग्राहकों को 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड डेटा देगी। लेकिन एक तरह से ऐसा नहीं है। इसमें चार जीबी की लिमिट है। ग्राहक अभी तक सिम से एक दिन में जितना चाहे डेटा यूज कर सकते थे, लेकिन नए ऑफर में एक दिन के लिए चार जीबी डेटा की लिमिट होगी। चार जीबी के बाद स्पीड घटकर 128 केबीपीएस की रह जाएगी।

वहीं कंपनी का एक दावा ये भी था कि 50 रुपए में एक जीबी का इंटरनेट दिया जाएगा। इसके साथ ही रात में यूजर्स अनलिमिटेड नेट यूज कर सकेंगे। लेकिन कंपनी के नियम के मुताबिक आप रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक ही अनलिमिटेड नेट यूज कर पाएंगे।

साथ ही कंपनी के 50 रुपए में एक जीबी डेटा का लाभ आप तभी उठा पाएंगे जब पहले आप 149 रुपए से शुरू होने वाले टैरिफ प्लान में से किसी एक का इस्तेमाल कर लें।

आपको बता दें कि एक सितंबर को अधिकारिक रूप से लांचिंग में जियो को पीएम मोदी ने प्रमोट किया था। पीएम मोदी के जियो के प्रमोशन के विज्ञापनों को हर अखबार में लगभग पहले पेज पर जगह दी गई थी।

 

LIVE TV