
रियो डी जनेरियो: भारत के अग्रणी पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत रियो ओलम्पिक के 12वें दिन बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद भी हार कर ओलम्पिक से बाहर हो गए हैं।
रियो ओलम्पिक के रियोसेंटर पवेलियन-4 में खेले गए मैच में 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत को तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी दिग्गज लिन डैन ने रोमांचक मुकाबले में 21-6, 11-21, 21-18 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रियो ओलम्पिक में एक और झटका
तीसरी विश्वी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने पहला सेट महज 16 मिनट में अपने नाम किया। इस गेम में भारतीय खिलाड़ी अपने विपक्षी के सामने कहीं नहीं थे।
दूसरे गेम में श्रीकांत ने जबरदस्त वापसी की और गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में ले गए। श्रीकांत ने एकतरफा गेम में 19 मिनट में डैन को मात देते हुए बराबरी कर ली।
तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई, लेकिन कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबलें में डैन ने 21-18 से जीत हासिल करते हुए श्रीकांत के पहले ओलम्पिक का सफर खत्म किया। यह गेम 29 मिनट तक चला।