
रिपोर्टर–सैय्यद अबू तलहा, लखनऊ
लखनऊ:- रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथाॅरिटी (रेरा) ने प्रदेश के डिफाल्टर बिल्डर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी कोई बकाया रिकवरी न कराने पर शुक्रवार को रेरा ने राजा मोहनराय मार्ग स्थित रोहताश बिल्डर्स का आफिस सीज कर दिया।
रोहताश बिल्डर्स पर रेरा व श्रम विभाग का 63 लाख 98 हजार रुपए बकाया है। जिसकी रिकवरी के लिए कई बार नोटिस दी जा चुकी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर रेरा ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक रोतहताश बिल्डर्स पर श्रम विभाग का 9 लाख 99 हजार जबकि रेरा की 34 लाख 48 हजार और 19 लाख 50 हजार की थी दो रिकवरी बकाया है।
नायब तहसीलदार सदर शशि कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई के समय रोहताश बिल्डर्स के कार्यालय में सिर्फ कर्मचारी ही मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकाल कर ऑफिस को सीज कर दिया गया। बता दें कि रोहताश बिल्डर्स पर कई अनियमितताओं का आरोप लग चुका है। कई योजनों में आवंटियों ने अवैध वसूली की शिकायत भी की है।
जिसके बाद रेरा ने रोहताश बिल्डर्स की विभूतिखंड और अयोध्या रोड स्थित तीन परियोजनाओं का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। इससे पहले 25 जून को रेरा ने आदेशों का पालन न करने पर कई बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब अथॉरिटी ने रोहतास प्रॉजेक्ट्स लिमिटेड पर 39.30 करोड़, जबकि अंसल एपीआई पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।