पहली बार ढोल पर चढ़कर नाचे रितेश

रितेश देशमुखमुंबई। एक्टर रितेश देशमुख ने अपकमिंग फिल्म बैंजो के लिए 40 फीट ऊँचे ढोल पर डांस परफॉरमेंस दिया.

फिल्म में रितेश ने गणेश चतुर्थी के मौके पर डांस परफॉर्मेंस करना था.

यह भी पढ़ें; धोनी पर चढ़ा कबाली का खुमार, फोटो वायरल

इस गाने को खास बनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने 40 फीट ऊँचा ढोल बनवाया.

खबरों के मुताबिक जब फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने रितेश को बताया की उन्हें 40 फीट ऊंचे ढोल पर डांस करना है तो वह तुरंत तैयार हो गए.

यह भी पढ़ें; आखिर गोविंदा को मिल गया एक दिन का काम

रितेश इस गाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थे, और वो इस गाने को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे.

फ़िल्म के डायरेक्टर रवि जाधव हैं.

रितेश देशमुख का नया अंदाज

‘बैंजो’ में रितेश स्ट्रीट म्यूजिशियन के लीड रोल में नजर आएंगे.

उनके अपोजिट नरगिस फाखरी हैं.

यह भी पढ़ें; अब आपके बालों को खूबसूरत बनाएंगी जैकलिन

इस फिल्म में रितेश नए अंदाज में दिखाई देंगे.

वह लंबे बालों के साथ इस लुक में बहुत कूल लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें; अक्षय कुमार की दीवानी हो गईं मैक्सिको की दो तैराक

नरगिस फिल्म में एक डीजे का किरदार निभा रही हैं.

इस लुक को नरगिस ने फेसबुक पर शेयर किया था.

हाल ही में इस फ़िल्म का नया गाना ‘बप्पा’ रिलीज़ हुआ है.

इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया है. ‘बैंजो’ मराठी फिल्म का रीमेक है.

यह फिल्‍म 23 सितंबर को रिलीज होगी.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cGcw33hVrS4]

 

LIVE TV