अक्षय कुमार की दीवानी हो गईं मैक्सिको की दो तैराक
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों में तो हमेशा छाए रहते ही हैं लेकिन अब अक्षय रियो ओलंपिक में भी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं।
यह भी पढ़ें; दबंग 3 में भी नजर आएंगी रज्जो लेकिन…
अक्षय की पुरानी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के गाने ‘अइला रे अइला’ ने मैक्सिको की दो तैराकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें; खत्म होने जा रहा बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर का करियर, क्या सलमान हैं वजह!
इससे यह साबित हो गया है कि अक्षय की फिल्में 300 करोड़ी क्लब में भले ही न शामिल हुई हों।
यह भी पढ़ें; तीन कंट्रोवर्सी गर्ल्स के साथ शुरू होगा टाइगर का लव ट्राएंगल
लेकिन उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है।
15 अगस्त को प्रैक्टिस के दौरान मैक्सिकन तैराक करीम अचाच और नूरिया दियोसदादो ने स्वीमिंग के स्टाइल में हिट गाने पर डांस किया।
यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें; रजनीकांत को टक्कर देने आ रहे कैप्टन कूल
इस वीडियो को फिल्म नीरजा के प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर ने भी ट्वीट किया।
‘अइला रे अइला’ गाने को दलेर मेंहदी ने गाया था।
Mexican #SynchronisedSwimming team dancing to ‘Aila Re Aila’ ??????
Too Good@akshaykumar @dalermehndi pic.twitter.com/yrGjv4XWzt— atul kasbekar (@atulkasbekar) August 15, 2016
अक्षय कुमार की रुस्तम
हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई कर ही रही है।
अक्षय की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ मलयालम फिल्म वेल्लनाकलूडे नाडू का रीमेक थी।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन गानों ने खूब धमाल मचाया था।