रिंग में भी रेसलरों पर भारी पड़े खली, पांच मिनट में किया नॉकआउट

khaliजिन महाबलियों ने ग्रेट खली कि हड्डी तोड़ देने की चुनौती दी थी, उन्हें पानीपत के मैदान में बुधवार देर रात हुए सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में ख़ली ने महज पांच मिनट में चित कर दिया। हालांकि कनाडा के पहलवान ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रॉक टेरी ने आज पहले राउंड के विनर को पीटने के बाद भी खली को चुनौती दी थी। कहा था ख़ली रिंग में नहीं आया तो भीड़ को पीटेंगे।

पानीपत के सेक्टर-13, 17 के ग्राउंड में बुधवार को करीब 8 बजे सीडब्ल्यूई के मुकाबले शुरू हुए। पहले जहां महिला रेसलर्स के मुकाबले हुए, वहीं टैग टीम्स के मैच चल रहे थे। पहले ही राउंड में विजेता रहे एक भारतीय पहलवान को कनाडा के पहलवान ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रोब्स ने पीट दिया।

बाद में ख़ली को चुनौती देते हुए कहा, “रिंग में आओ हड्डियां तोड़ेंगे।” इसके बाद ख़ली के आने का सबको इंतजार था। मैच शुरू होने से पहले ख़ली ने तीनों को रिंग के बाहर पीटा, फिर तीनों ख़ली को पीटा तो दर्शकों का रोमांच और फाइट की चुनौती बढ़ती जा रही थी।

आखिर 10:05 बजे महाबली ख़ली रिंग में उतरे तो ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रॉक टेरी ने मिलकर खली को पकड़ लिया। खली ने पहले एक रेसलर के बाल पकड़े और फिर हाथ में कुर्सी उठाकर हड्डी तोड़ने की चेतावनी देने वाले तीनों रेसलर्स को 5 मिनट के अंदर चित कर प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया।

हाल ही में 8 अक्टूबर को गुड़गांव में प्रायोजित फाइट के रद्द हो जाने के बाद इन तीनों रेसलर्स ने लेडी रेसलर रैबेल के साथ जालंधर में खली की एकेडमी में घुसकर खली के नहीं मिलने पर उनके सुरिंदर और स्टूडेंट्स दिनेश, आर्या ज़ेन, जोसन, हरमन, शैंकी व बीबी बुलबुल के अलावा अकादमी कोच मैथ्यू हिडसरोचर के साथ भी हाथापाई की थी।

इस पर खली ने पानीपत में होटल में जिस कमरे में ये विदेशी पहलवान ठहरे हैं, वहां घुसकर लोहे की पाइप से ब्रोडी स्टील और माइक नोक्स की धुनाई कर दी थी। तभी से ये लोग रिंग में खली की हड्डियां तोड़ने की चेतावनी देते फिर रहे थे।

LIVE TV