लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पैदाइश पर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा नेता और फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल ने राहुल गांधी से उनकी पैदाइश का सबूत मांगा है। यह विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
चौधरी बाबूलाल ने कहा कि भारतीय सेना ने तो अच्छा काम किया है। सेना कौन सा ऐसा गुनाह का काम कर रही है कि सबूत मांगा जा रहा है। इसके बाद भाजपा सांसद राहुल गांधी पर बिफर पड़े।
#WATCH: BJP MP Babu Lal's controversial remarks on Rahul Gandhi. #surgicalstrike pic.twitter.com/H09iKexju8
— ANI (@ANI) October 8, 2016
बीजेपी सांसद ने कहा कि राहल गांधी क्या सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांग रहे हैं। सबूत तो राहुल गांधी की पैदाइश का भी नहीं है। राहुल गांधी सबूत दें कि वे किसकी पैदाइश हैं। उनके मां-बाप कौन हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तो पाकिस्तान या दुबई भेज देना चाहिए। इन्हें देश में रहने का कोई हक नहीं है। बीजेपी सांसद ने कहा देश की सेना पर उंगली उठाने वाले ही नहीं, इनके बाप भी गद्दार हैं। इसके साथ ही कहा कि इन पर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।
यूपी के ताजा हालात पर सांसद बोले यूपी में राहुल का नाम पर पानी देने वाला कोई नहीं मिलेगा। सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल, इनकी मां (सोनिया गांधी) और इनके पूर्वजों ने जनता के साथ धोखा किया है।
जनता की गाढ़ी कमाई का जो अरबों का घोटाला किया है जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी। ये साफ हो जाएंगे।
हाल में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून की दलाली का आरोप लगाया था। इससे नाराज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाए थे।