
जोक्स 1
टीचर- राहुल तुम क्या बनना चाहते हो?
राहुल: मैम, मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा,
सभी बड़े शहरों में मेरा बिजनेस होगा,
हमेशा प्लेन से ट्रैवल करूंगा,
हमेशा फाइव स्टार होटल में ठहरूंगा,
10 नौकर हमेशा मेरे आस-पास होंगे,
मैं सबसे महंगी कार लूंगा, मेरे पास…
टीचर: बस राहुल बस, इतना लंबा जवाब नहीं देना है…
पिंकी तुम क्या बनना चाहती हो…
पिंकी: मैम, मैं राहुल की वाइफ बनना चाहूंगी.
टीचर और राहुल दोनों सदमे में…
जोक्स- 2
पप्पू: हमारे टॉमी ने हमारा होमवर्क खा लिया…
टीचर: उसे हमारे पास लेकर आओ,
हम उसे सजा देंगे…
पप्पू: सजा तो मैंने उसे दे दी,
उसकी कटोरी का दूध मैं पी गया…
जोक्स 3
टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा, कौन सी हैं वो दो वजहें,
जरा बताओ तो?
स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से.
मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं…
डरता तो मैं किसी से भी नहीं…