राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी जस्टिस एसए बोबडे होंगे देश के अगल न्यायाधीश

नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए है। बता दें की बोबडे का कार्यकाल 18 महीने का होगा और वो 18 नवंबर को शपथ लेंगे।

बता दें कि जस्टिस बोबडे मुख्य न्यायाधीश के बाद उच्चतम न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। वह इससे पहले मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

परंपरा अनुसार वर्तमान मुख्य न्यायाधीश पत्र लिखकर अपने बाद इस कार्यभार को संभालने वाले न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करते हैं। जस्टिस गोगोई ने 18 अक्तूबर को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी।

आग का कोहराम! आतिशबाजी में कबाड़ के गोदाम में गिरा रॉकेट, लाखों का सामान खाक

जस्टिस रंजन गोगोई ने तीन अक्तूबर 2018 को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी। जस्टिस गोगई के कार्यकाल में देश के सबसे ज्यादा संवेदनशील मुद्दे अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आ सकता है।

चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यकाल में उच्चतम न्ययालय ने कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की है। जिसमें अयोध्या मामला, एनआरसी, जम्मू-कश्मीर पर याचिकाएं शामिल हैं।

LIVE TV