राम भरोसे चल रही है प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में बढ़ते संक्रमण और मरीजों की हालत को लेकर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। इसमें सुधार की तत्काल जरूरत है।

कोर्ट ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड मरीज संतोष कुमार के लापता होने पर भी डॉक्टरों औऱ मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही को गंभीर माना। इसी के साथ अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा।

स्वतः प्रेरित जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में चिकित्सा सुविधा बेहद नाजुक है।आम दिनों में भी जनता की जरूरतों पूरी करने की लिए यह पर्याप्त नहीं है। लिहाजा महामारी के दौर में इसका चरमरा जाना स्वाभाविक है। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में 20 बेड वाले सभी नर्सिंग होम में कम से कम 40 फीसदी बेड आईसीयू हो। इसमें से 25 फीसदी वेंटिलेटर हों।

LIVE TV