
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में दोगुने वोटों से विजयी होने बाद एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविन्द ने देशवासियों को धन्यवाद देते हुए एक खास बयान दिया। कोविंद ने कहा मुझे राष्ट्रपति का पद एक नई जिम्मेदारी का अहसास करा रहा है। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए ये बहुत ही भावुक क्षण है। मैं सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करता हूं।
उन्होंने कहा मुझे ये जिम्मेदारी दिया जाना देश के ऐसे हर व्यक्ति के संदेश भी है जो ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है।
यह भी पढ़े :-रामनाथ कोविंद के सिर बंधा जीत का सेहरा, राष्ट्रपति घोषित
कोविंद ने कहा आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है। ये बारिश का मौसम मुझे मेरे गांव की याद दिलाता है, जहां मैं अपने परिवार के साथ एक कच्चे घर में रहता था जिसकी दीवार मिट्टी की थी और छत पूस की।
हमें बारिश के मौसम में कमरे की दीवार के सहारे खड़े रहना पड़ता था क्योंकि छत बारिश नहीं रोक पाती थी।
कोविंद ने कहा आज देश में कितने रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भींग रहे होंगे। कहीं खेती कर रहे होंगे और कहीं मजदूरी कर रहे होंगे। शाम को भोजन मिल जाए इसके लिए पसीना बहा रहे होंगे। आज मुझे उनसे कहना है कि परोख गांव का रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उनका ही प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।
यह भी पढ़े :-केंद्र के इस फैसले ने सरकारी नौकरी वालों को दिया खुशियों का डबल डोज, बस करना होगा…
इस पद पर चुना जाना न मैने कभी सोचा था और ना मेरा लक्ष्य था। लेकिन अपने समाज के और देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया है।
राष्ट्रपति के पद पर मेरा चयन भारत की महानता का प्रतीक है।
कोविंद ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा और उसकी मर्यादा को बनाए रखूंगा। ये मेरा कर्त्तव्य हैं।
उन्होंने कहा मैं सभी देशवासियों को नमन करता हूं और आपसब को यकीन दिलाता हूं कि आपकी सेवा में निरंतर लगा रहूंगा।