राज्यपाल रामनाईक-“जो भी इस देश का नागरिक है इस देश से प्यार करता है वो भारत माता की जय कहे….”
एजेन्सी/हापुड़ के धनाबली अट्टा में पंचायतीराज सम्मेलन ग्राम संसद में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ।
“जो भी इस देश का नागरिक है इस देश से प्यार करता है वो भारत माता की जय कहे ।जिसको कोई आपत्ति है वो ना कहे ।ये ह्रदय की भावना का परिचायक होता है और इसलिए किसी को इसके बारे में जबरजस्ती कहने की जरूरत नही है लेकिन में ऐसा मानता हु हर एक जो देश भगत जो है वो भारत माता की जय बोलेगा । किसी को कोई आपत्ति हो तो वो अपना मुँह बंद रख सकता है ।”
–रामनाईक (उत्तर प्रदेश राज्यपाल )