पलटी बाजी, अब मुलायम बनाम रामगोपाल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि परिवार में कोई कलह नहीं है। अगर कोई विवाद है तो वो दूर हो जाएगा। रामगोपाल ने कहा कि नेता जी सरलता का कुछ बाहरी लोग फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना गलत है। अगर सीएम कोई फैसला लेते हैं तो वह अस्वाभाविक नहीं है। थोड़ी सी गलतफहमी हुई है बस।
रामगोपाल ने कहा कि कई बार कुछ फैसले हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि पार्टी में दिक्कत है। सभी पार्टियों में ऐसा हो जाता है, इसमें कुछ नया नहीं है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो भी फैसले लिए हैं, उनमें से ज्यादातर में पार्टी अध्यक्ष की हामी थी। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का सीएम अगर फैसले खुद ले तो इसमें कुछ गलत नहीं है।
सपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद से अगर अखिलेश से इस्तीफा मांग लिया जाता तो सही रहता। लेकिन उनको पद से हटा दिया गया, जिसके कारण गलतफहमियों का जन्म हुआ। शिवपाल यादव से छीने हुए विभाग उन्हें वापस मिलेंगे या नहीं इस पर कोई टिप्पणी सीएम से मिलने के बाद ही दे पाऊंगा।
रामगोपाल यादव ने प्रेस वार्ता में नाम लिए बिना अमर सिंह पर हमला बोला। यादव ने कहा कि एक बाहरी आदमी है, जो पार्टी को बर्बाद करने पर अमादा है। बाहरी लोगों के कहने पर पार्टी में प्रभारी पद को बनाया गया। किसी पार्लियामेंट्री बोर्ड की ज़रूरत नहीं। कार्यकर्ता बाहरी आदमी पर कारवाई की मांग कर रहे हैं। जो समाजवादी नहीं, वो मुलायमवादी नहीं।
राहुल गांधी की किसान यात्रा पर चुटकी लेते हुए रामगोपाल ने कहा कि जिसकी खटिया लुट गई, उसके बारे में क्या बात करें। उन्होंने कहा कि राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता।