रामगोपाल बीजेपी के साथ मिले हुए, हमारे सीएम अखिलेश ही होंगे

रामगोपाललखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज कार्यकर्ताओं से बातचीत कर अखिलेश के अगले मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने की बात पर मुहर लगाई है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव बीजेपी से मिले हुए हैं और पार्टी तोड़ने में लगे हैं।

मुलायम ने कहा कि मेरे पास जो कुछ था वो दे दिया। अब न पार्टी बदलेगी और न ही सिंबल। मैं नहीं चाहता कि पार्टी टूटे। मुझे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है।

मुलायम ने कहा,

  • हमारी पार्टी को अलग करने में कौन लगा हुआ है, वे लोग बीजेपी से मिले हैं
  • बीजेपी के नेताओं के संपर्क में कौन है?
  • शिष्टाचार में मैंने सबका सम्मान किया
  • पार्टी बनाने के लिए लाठियां खाईं
  • हम नहीं चाहते पार्टी टूटे
  • कितनी तकलीफे झेलीं। मैंने और शिवपाल दोनों कितनी बार जेल गए आप सबको पता हैं।
  • शिवपाल रात को छुप जाता था, दिन में प्रचार करता था।
  • अब मेरे पास क्या बचा, जो था सब दे दिया, अब मेरे पास सिर्फ आप लोग बचे है।
  • पार्टी को टूटने नही देंगे, न तो पार्टी का नाम नहीं बदलेंगे न चिन्ह बदलेंगे, मेरी कलम से नहीं बदलेगा।
  • मुझे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा।
  • पार्टी तोड़ रहे है रामगोपाल।
  • रामगोपाल अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी नाम रख रहे है, मुझ से कहता मैं उसके लड़के बहू को बचा लेता, लेकिन गलत जगह जाकर सहायता क्यों मांग रहा है।
LIVE TV