‘राबता’ का तीसरा गाना ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ लॉन्‍च

राबता का नया गानामुंबई। कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत की अप‍कमिंग फिल्‍म राबता का नया गाना लॉन्‍च हुआ है। कृति और सुशांत पर फिल्‍माए गए इस गाने को नेहा कक्‍कड़ और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले फिल्‍म के दो गाने लॉन्‍च हो चुके हैं। यह फिल्‍म का तीसरा गाना है जिसके बोल ‘मै तेरा बॉयफ्रेंड’ है।

लॉन्‍च हुए फिल्‍म के शुरुआती दो गाने लोगों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्‍म का पहला गाना ‘इक वारी आ’ लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके दूसरे गाने ‘लंबियां सी जुदाइयां’ में भी अरिजीत ने अपनी आवाज दी थी। लॉन्‍च हुआ तीसरा गाना भी उनकी ही आवाज में है।

तीसरे गाने के लॉन्‍च होने के एक दिन पहले से ही फिल्‍म की टीम ने इसका प्रमोशन करना शुरू कर दिया था। लॉन्‍च होने के कुछ घंटों पहले से ही सोशल मीडिया पर इसके अपडेट आने लगे थे।

कृति और सुशांत की फिल्‍म ‘राबता’ पर्दे पर 9 जून को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले दोनों के बीच की केमेस्‍ट्री सुर्खियों में है। पर्दे पर दोनों की केमेस्‍ट्री देखना काफी दिलचस्‍प होगा। ये तो रिलीज के साथ ही पता चलेगा की दोनों की जोड़ी लोगों पर अपना जादू चलाने में कितनी कामयाब होती है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=zTXbjp5SVT4

 

 

LIVE TV