राधिका आप्टे आजकल बहुत खुश हैं

radhika_571b45552d3deएजेंसी/ बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के चलते सभी के दिलो पर अपना राज करने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे आजकल ख़ुशी से फुले नहीं स्म रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ट्रिबेका फिल्मोत्सव की इंटरनेशनल नेरटिव फीचर फिल्म श्रेणी में राधिका आप्टे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इस पुरस्कार को जीतने वाली राधिका आप्टे ने अपने बयान में कहा कि मुझे अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि  मेने यह अवार्ड जीता है।

बता दे कि अभिनेत्री राधिका आप्टे ने यह पुरस्कार ‘मैडली’ फिल्म के ‘क्लीन शेवन’ खंड के लिए जीता है। ‘मैडली’ में छह खंड हैं, जिसमें ‘क्लीन शेवन’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। इस खंड में अभिनेता आदर्श गौरव व सत्यदीप मिश्रा भी हैं।

प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा यहां गुरुवार को एक कार्यक्रम में की गई। राधिका ने बताया, ‘‘मैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने की खबर सुनकर फूले नहीं समाई। इस पर अब भी यकीन नहीं हुआ है। मैं मुझे यह मौका देने के लिए अपने निर्देशक की शुक्रगुजार हूं। यह यकीनन बहुत प्रेरणादायक है।’’

LIVE TV