
Report- Harish Singh nagarkoti
निदेशालय खेल विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद – बागेश्वर के स्थानीय नुमाईस मैदान मे चल रहा है.
जिला खेल अधिकारी बागेशवर का कहना कि नुमाईस मैदान मे चल रहे इस राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता मे प्रदेश की 12जिलो की टीमे प्रतिभाग. कर रही है.
इको सेंसटिव ज़ोन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने अपनी कवायद शुरू करी
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक चंदन राम दास ने किया.
प्रतियोगिता मे प्रमुख जिलो की टीमे पिथौरागढ, मुनस्यारी ,चंपावत, हरिद्वार,उधमसिह नगर, देहरादून, अल्मोडा, हल्द्वानी, कोटद्वार, रानीखेत, रूद्रपुर है.