राज्यसभा में उठी पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की माँग

राज्यसभा नई दिल्ली| पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के लिए राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने राज्यसभा में शनिवार को एक निजी विधेयक जमा कराया है। इस विधेयक को सांसद के शीतकालीन सत्र में पास कराने की बात कही गयी है|

राज्यसभा पहुंचा विधेयक

सभापति हामिद अंसारी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है, “संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में एक संलग्न निजी सदस्य विधेयक ‘डिक्लेरेशन ऑफ स्टेट्स एज स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म बिल, 2016’ को पेश करने की आज्ञा हेतु मैं अपने इरादे के बारे में सूचित कर रहा हूं।”

अगर कोई निजी सदस्य विधेयक दोनों में से किसी भी एक सदन में पारित हो जाता है, तो स्वीकृति के लिए इसे दूसरे सदन में भेजना पड़ता है और फिर अनुमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है। विधेयक के लिए सरकार निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है।

विधेयक में कहा गया है कि सीमा पार से पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहा है| पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने कई बार गोलीबारी और आतंकवादियों को भारत भेजने की कोशिशों को अंजाम दिया है|

LIVE TV