राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए बाइक सवार की मौत

राजधानी एक्सप्रेसफिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रेलवे कालोनी फाटक पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भंयकर था कि रेलवे सिग्नल की लाइन भी टूटने से बाल बाल बची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

राजधानी एक्सप्रेस से कटकर मौत 

थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कालौनी के निवासी बंटी अग्रवाल (35) मुरली नगर में चूड़ी कड़े की सिट चलाता था। रोजाना की तरह सुबह बाइक पर सवार होकर घर से बंटी अपनी सिट (गोदाम) के लिए जा रहा था। उसी दौरान रेलवे फाटक पार करते समय कानपुर की ओर से तेज गति से आ रही राजधानी गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा इतना भंयकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सिग्नल की लाइन भी खराब होते होते बची। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन से जीआरपी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

युवक की मौत की जानकारी होने पर भाजपा विधायक मनीष असीजा अपने समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली।

LIVE TV