
गिरीश सिंह
चंपावत। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को सड़क में उतर आए। उन्होंने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की अगुवाई में जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
खुशखबरी! केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अभी और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही बढ़ोत्तरी का विरोध जताया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि रसोई गैस में एकाएक पचास रुपये की बढ़ोत्तरी कर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। केंद्र सरकार की ओर से डीजल और पेट्रोल के दाम पहले ज्यादा बढ़ाए गए अब दो रुपये प्रति लीटर कम कर आम जनता के साथ छलावा किया जा रहा है।