मुंबई। एक्ट्रेस रवीना टंडन को आगामी मैसूर फैशन वीक में डिजाइनर जयंती बल्ला के लिए रैंप पर चलते देखा जाएगा।
बॉलीवुड की 41 वर्षीया रवीना का कहना है कि वह जयंती के लिए शुक्रवार को रैंपवॉक करेंगी।
वह इस तीन दिवसीय फैशन शो की आयोजक भी हैं। शो 16 सितंबर से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें; क्वांटिको गर्ल और अनुपम ने 9/11 के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
रवीना टंडन का ट्वीट
रवीना ने ट्वीट कर कहा, “16 सितंबर को मैसूर फैशन वीक में जयंती के लिए रैंपवॉक कर रही हूं। यह समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला एक सुंदर शहर है।”
यह भी पढ़ें; बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के सर चढ़कर बोल रहा ‘पिंक’ बुखार
मैसूर फैशन वीक के तीसरे संस्करण में रिंकू सोबती, रोहित वर्मा, रॉबर्ट नाओरेम और श्रवण कुमार सहित कई जाने-माने लोगों को शामिल देखा जाएगा।