मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के दीवाने तो सभी हैं, इसके बावजूद उनकी कई बार आलोचना हुई है, इस बार एक ऐसे शख्स का नाम सामने आया है जिसने सलमान की इतनी तारीफ की है कि इसका कोई जवाब ही नहीं। जी हां, अब आप सोच में पड़ गए होंगे की आखिर हम बात किसकी कर रहे हैं। चलिए, बिना देर किए अब आपको बताते हैं कि यह कोई और शख्स नहीं बल्कि बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर हैं।
रणबीर कपूर ने की सलमान की तारीफ
जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड होने की वजह से किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह सलमान की तारीफ करेंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘सुलतान’ ज़बरदस्त थी। उन्होंने कहा कि अली अब्बास ज़फर एक ऐसे डायरेक्टर है जो यूथ की पसंद की फिल्में बनाते हैं।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ है जिसमें उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा को कास्ट किया गया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान भी हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।