रक्षाबंधन पर इन मैसेज से अपने भाईयों को बताएं अपने दिल की बात…

रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनके प्रति अपने स्नेह को उजागर करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहनों के लिए अनमोल तोहफे लाते हैं और मस्ती मजाक में ये त्यौहार कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता. आपको बता दें, कि इस बार रक्षाबंधन 15 अगस्त को पढ़ रहा है यानि इस दिन सिर्फ एक वजह नहीं है सिलेब्रेशन की. स्वत्रंता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन पढ़ने से खुशी की लहर की दोगुनी हो जाएगी.

RAKSHA BANDHAN

खास बात यह है कि इस बार रक्षा बंधन पर राखी बांधने के लिए काफी लंबा मुहूर्त है.इस बार राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर एक मिनट तक का रहेगा. यह मुहूर्त लगभग 12 घंटे तक रहने वाला है. लेकिन आज के दौर में अपने करियर को संवारने के लिए हम एक दूसरे से काफी दीर होते जा रहे हैं. शुक्र है बढ़ती टेक्नोलोजी का कि हम फिर भी एकदूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. ऐसे में अपने भाई-बहनों को  भले ही मिल नहीं सकते लिकन एक अच्छा सा मैसेज भेजकर उन्हें अपने दिल की बात कह सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सुंदर और भावुक लेटेस्ट सोशल मीडिया मैसेज.

 

सुषमा स्‍वराज के बाद उनकी बेटी बांसुरी को लेकर आई ये बड़ी खबर, PM मोदी ने किया ये ऐलान

1-बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगी है

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

 

2-राखी का त्योहार आया

खुशियों की बहार लाया

आज ये दुआ करते हैं हम

भैय्या खुश रहो तुम हरदम

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

3-कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं

लेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती हैं

इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं.

 

4-बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चांदी के हार

उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार.

देखो राखी का त्योहार आया

 

अपने साथ प्यार की सौगात लाया

5-आपके लिए मेरा यह दिल…

यही दुआ करता है की…

कामयाबी आपके कदम चूमें…

और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…

शुभ राखी…

 

6-लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान

रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान

भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान

करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान

 

LIVE TV