योगी सरकार नवविवाहितों को देगी कॉन्डम और गर्भनिरोधक गोलियां
लखनऊ। देश में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक बेहद ही अनोखा प्रयास शुरू किया है। 11 जुलाई से सरकार प्रदेश के नवविवाहित जोड़ों को शगुन के रूप में एक किट देनें की तैयारी में है जिसमे कॉन्डम और गर्भनिरोधक गोलियां रखी होंगी। शगुन के इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह भी पढ़ें – NH-74 पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को इस योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना को आशा वर्कर्स के माध्यम से सफल बनाया जाएगा। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को ये किट देंगी।
यह भी पढ़ें – दोस्ती में नाकाम रहा तो युवक ने फेसबुक पर डाल दिया युवती का नंबर, देखें
मिशन परिवार विकास के प्रॉजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना ने कहा, ‘इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। नए जोड़ों के लिए नई पहल किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कॉन्डम होंगे।’
देखें वीडियो
https://youtu.be/uC36PcTYVFI?t=2