गंगाधर ने सीएम योगी को कहा रियल शक्तिमान, बोले- गुंडो की फौज तो खौफ से खल्लास

योगीलखनऊ. शक्तिमान का किरदार किसे नहीं याद? वहीँ महाभारत के भीष्म पितामह को भी लोग आज भी याद करते हैं.. जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक्टर मुकेश खन्ना की जो एक कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे और कहा कि यूपी को अपना शक्तिमान योगी जी के रूप में मिल गया है. उनसे बात की हमारी संवाददाता शालू अवस्थी ने-

आधा क्राइम योगी जी के आने से खत्म हो गया

वैसे तो वो हर साल लखनऊ आते हैं, पर इस बार वो बेहद खुश नजर आएं. कारण था यूपी को शक्तिमान मिल जाना। जी हाँ एक कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा कि करप्शन इतना बढ़ गया था कि अब इसे डंडे की जरूरत थी.

जो की योगी जी के रूप में मिल गया है.. उनका कहना था कि योगी जी  यूपी के शक्तिमान हैं और आधा क्राइम तो उनके आने से ही खत्म हो गया है वरना लखनऊ तो मायावती के हाथियों से और समाजवादी के भ्रष्टाचार से जाना जाता था.

बच्चों के लिए लखनऊ में फिल्म फेस्टिवल करवाऊंगा

वो कहते हैं कि बच्चों को एक्टिंग सीखने दूर जाना पड़ता था इसलिए मैंने सोचा क्यों न एक्टिंग क्लास खोलूं ताकि बच्चे एक्टिंग सीख सके. इसके अलावा मैं हर साल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने लखनऊ आता हूँ, मेरी यहाँ के डिप्टी सीएम से भी बात  हुई है और उन्होंने भी समर्थन दे दिया है. अब मैं जल्द लखनऊ में फिल्म फेस्टिवल करूँगा।

बच्चों को सास बहू सीरिअल्स ज्यादा पसन्द आते हैं

मुकेश कहते हैं कि बच्चों को  प्रेरित करने वाली फिल्मों से ज्यादा सास बहू सीरिअल्स पसन्द आते हैं. मैं इसके खिलाफ हूँ. इसीलिए मैंने सोचा है कि बच्चों के लिए ऐसी फ़िल्में बनाएंगे जो थिएटर में जाएंगी। मैं चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी का अम्बेसडर हूँ और इसके नाते मैंने फैसला लिया है कि बच्चों को प्रेरणादायी फिल्मों को देखने के लिए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा, ऐसी मूवीज को थिएटर में देख सकेंगे। मैंने 8 फ़िल्में सेलेक्ट कर ली हैं जो स्पोर्ट्स पर आधारित है.

मैं निगेटिव रोल कभी नहीं करूँगा

मुकेश का कहना है कि निगेटिव रोल न करने के लिए मैंने करोड़ो रूपए ठुकराए हैं. वैसे मैंने दो रोल्स को जिया है. बच्चे मुझे शक्तिमान के रूप में प्यार करते हैं तो वहीँ बुजुर्ग भीष्म पितामह से आशीर्वाद लेने आते हैं. इसीलिए लोग मुझे निगेटिव किरदार में पसन्द ही नहीं करेंगे। पहले मुझे दुर्योधन का रोल मिला था, मैंने तुरन्त मना कर दिया। मैं वही करता हूँ जिसे मैं फील कर सकता हूँ.

LIVE TV